Monday, July 14, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रांची, एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)

रांची, 09 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात रांची पहुंचे। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच गृह मंत्री रांची के रेडिशन ब्लू होटल पहुंचे। अमित शाह होटल रेडिसन ब्लू में रात्रि विश्राम करेंगे। 10 जुलाई को वह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल) के करीब 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का रांची आगमन शुरु हो गया है।

उल्लेखनीय है कि बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे। उम्मीद है कि झारखंड की ओर से कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक के मद्देनजर रांची में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है। गृह मंत्री के आगमन को लेकर रांची पुलिस पूरे अलर्ट पर है।

बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी रांची के रेडिशन होटल में 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक की तैयारी को लेकर बुधवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री होटल में घंटों जमे रहे। बैठक कक्ष से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और इसमें शामिल होनेवाले विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया। होटल में बाहरी व्यक्तियों के बगैर पास के ठहरने या प्रवेश करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। होटल जानेवाले रास्ते में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। मीडिया गैलरी होटल के बाहर रखी गई है और बैठक शुरू होने वक्त फोटोग्राफर को कुछ देर के लिए इसमें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ट्रेंडिंग

Recent Comments