Tuesday, July 29, 2025

उज्जैनः मुख्यमंत्री बुधवार को ध्वज पूजन कर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का करेंगे शुभारंभ

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बुधवार, 4 जून को रामघाट से ध्वज पूजन कर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ करेंगे। गंगा दशमी के पूर्व संध्या पर भजन गायक पवन तिवारी शिप्रा तट पर अपनी प्रस्तुति देंगे।

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बुधवार, 4 जून को रामघाट से ध्वज पूजन कर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ करेंगे। गंगा दशमी के पूर्व संध्या पर भजन गायक पवन तिवारी शिप्रा तट पर अपनी प्रस्तुति देंगे। परिक्रमा पूर्ण कर श्रद्धालु गंगा दशमी, 5 जून को शिप्रा तट पर पहुँचेंगे। रामघाट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव माँ शिप्रा को 351 फीट लम्बी चुनरी अर्पित करेंगे। इस अवसर पर गायिका स्वस्ति मेहुल, आर्मी सिम्फनी बैंड एवं ढोली बुवा द्वारा हरिकथा की प्रस्तुति भी होगी।

शिप्रा लोक संस्कृति समिति के सचिव नरेश शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ 4 जून को प्रात: 8 बजे रामघाट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में होगा। महंत रामेश्वरदास, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, समाजसेवी नारायण यादव, भाजपा नगर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी उपस्थित रहेंगे। यात्रा से पूर्व रामघाट पर मुख्यमंत्री ध्वज पूजन करेंगे। पश्चात यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा में पुरातत्ववेत्ता, पूराविद, साहित्यकार, इतिहासकार, विषय विशेषज्ञ, जीव विज्ञान-भू वैज्ञानिक, साधु-संत शामिल रहेंगे।

4 जून को यात्रा रामघाट से प्रारंभ होकर नरसिंह घाट, कर्कराज मंदिर, जगदीश मंदिर, जंतर मंतर वेधशाला, नानाखेड़ा, महामृत्युंजय द्वार, प्रशांति धाम, सांई मंदिर, त्रिवेणी शनि मंदिर से होते हुए गुरुकुल स्कूल पर विश्राम एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। पश्चात यात्रा पुन: सिकंदरी, गोठड़ा, दाऊदखेड़ी, चिंतामण से होते हुए भूखी माता, गुरुनानक घाट, दत्त अखाड़ा घाट पर शाम को पहुंचेगी। रामघाट पर भजन गायक पवन तिवारी द्वारा भजनों की प्रस्तुत होगी।

5 जून को प्रात: 9 बजे यात्रा का शुभारंभ दत्त अखाड़ा घाट पर ध्वजपूजन करने के पश्चात रणजीत हनुमान, भैरवगढ़, मंगलनाथ, अंगारेश्वर मंदिर, सांदीपनि आश्रम, काल भैरव, ऋण मुक्तेश्वर मंदिर, वाल्मिकी धाम, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, ढाबा रोड होते हुए शाम 5 बजे पुन: रामघाट पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री मां शिप्रा को 351 फीट लंबी चुनरी अर्पित करेंगे। पश्चात सेना के सिंफनी बैंड की प्रस्तुति होगी। शाम 7 बजे गायिका स्वस्ति मेहुल भजनों की प्रस्तुति देंगी। शाम 7 बजेढोली बुआ हरि कीर्तन करेंगे।

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ट्रेंडिंग

Recent Comments