Saturday, July 12, 2025

कत्थक नृत्य की प्रस्तुति से कुमारी अनिशा ने सबका मन मोहा

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)

Chhapra: बिहार की बेटी कुमारी अनिशा ने अपनी कत्थक नृत्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। उनके भाव, मुद्राएँ, लय और ताल की अनूठी संगति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भारतीय शास्त्रीय कला की गरिमा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया। उन्होंने हरियाणा के ऐलनाबाद में दिव्य युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन में प्रस्तुति दी।

इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ जॉर्जिया, लीबिया, साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान सहित दस देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और वैश्विक मित्रता को बढ़ावा देना था।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेते हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने देश की कला, संस्कृति और परंपराओं को साझा किया, जिससे आपसी समझ और सहयोग की भावना मजबूत हुई।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ट्रेंडिंग

Recent Comments