Wednesday, July 30, 2025

मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपितों को लेकर इंदौर

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)

गुवाहाटी, 11 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या की जांच मेघालय पुलिस ने तेज कर दी है। वह गिरफ्तार आरोपितों को एक-एककर शिलांग पहुंचा रही है। मेघालय पुलिस के ‘आपरेशन हनीमून’ के तहत राजा हत्याकांड के चार आरोपितों को आज सुबह आठ बजे विमान के जरिए गुवाहाटी के बोरझार स्थित हवाई अड्डे पर लाया गया।

मेघालय पुलिस चारों आरोपितों को इंदौर से दिल्ली लेकर पहुंची

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मेघालय पुलिस चारों आरोपितों को इंदौर से दिल्ली लेकर पहुंची। इसके बाद चारों को दिल्ली से विमान के जरिए गुवाहाटी लाया गया। गुवाहाटी से तुरंत पुलिस दल सड़क मार्ग से राजधानी शिलांग के लिए रवाना हो गया। शिलांग में चारों आरोपितों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी। दावा किया गया है कि चारों आरोपितों ने राजा रघुवंशी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। हालांकि, पुलिस का औपचारिक बयान इस संबंध में सामने नहीं आया है।

मुख्य आरोपित सोनम रघुवंशी को लेकर बीती रात शिलांग पहुंच चुकी है

मेघालय पुलिस राजा हत्याकांड की कथित मुख्य आरोपित सोनम रघुवंशी को लेकर बीती रात शिलांग पहुंच चुकी है। सोनम का गणेश दास अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उसे फिलहाल शिलांग के पुलिस गेस्ट हाउस में रखा गया। बताया गया है कि सोनम की प्रेगनेंसी रिपोर्ट निगेटिव आई है। मेघालय पुलिस आज इंदौर से लाए गए चारों आरोपितों को शिलांग अदालत में हाजिर कर पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ आरंभ करेगी।

मेघालय सरकार ने राजा हत्याकांड को संजीदगी से लेते हुए पुलिस को जांच का आदेश दिया

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर से राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे थे। वहां राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। इससे मध्य प्रदेश और मेघालय में सनसनी फैल गई। इस घटना से मेघालय के पर्यटन क्षेत्र को बड़ा आघात पहुंचा। मेघालय सरकार ने राजा हत्याकांड को संजीदगी से लेते हुए पुलिस को जांच का आदेश दिया। पुलिस ने अपनी साख पर बन आई राजा की हत्या की जांच आरंभ की। उसने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की।

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ट्रेंडिंग

Recent Comments