Tuesday, July 29, 2025

रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव आज, केंद्रीय गृहमंत्री शाह होंगे मुख्य अतिथि

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)

Uttarakhand: रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में आज ‘उत्तराखंड एक लाख करोड़ का निवेश उत्सव’ जैसे बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। शाह दोपहर करीब एक बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उनका स्वागत करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में अमित शाह का उत्तराखंड प्रवास के लिए अभिनंदन किया

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड प्रवास के लिए अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के आयोजन में पधारने से आयोजन का मकसद पूरा होगा।

2023 दिसंबर में उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था

गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था। इस समिट में उद्योग समूहों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इससे बाद उद्योग समूहों ने राज्य में निवेश आरंभ किया और अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर कार्य शुरू हो चुका है। इस उपलब्धि को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार आज उत्तराखंड निवेश उत्सव रुद्रपुर में आयोजित कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। यही वजह है कि उत्तराखंड निवेशकों की पसंद बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि आज का उत्सव उत्तराखंड के विकास को नई मंजिल देगा।

WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ट्रेंडिंग

Recent Comments