---Advertisement---

LOVE राशिफल: जून 2025

Join Groups
WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से जानिए कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ, पढिए जून 2025 का लव राशिफल 

मेष राशि

मेष राशि वाले को जून का महीना अनुकूल नहीं रहेगा प्रेमी के साथ गलतफहमी के कारण वाद विवाद बनेगा एक दुसरे पर रिश्ते को लेकर शंका बनेगा जिसे विवाद बढ़ जाएगा, स्थति के अनुसार अपना निर्णय ले रिश्ता टूट सकता है. माह के दुसरे सप्ताह से प्रेम जीवन में अचानक से बदलाव होगा दोनों में आपसी सहमती बनेगी प्रेम सम्बन्ध मजबूत होगा.वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा पति पत्नी बाहर घूमने का प्लान करेगे रिश्ता में विश्वास बढ़ जायेगा ससुराल से घनिष्ठता बढ़ जाएगी.

वृष

वृष राशि वाले को जून का महिना प्रेम संबंध मिला जुला रहेगा. प्रेमी प्रेमिका एक दुसरे को रूठने मनाने में लगे रहेंगे प्रितम का भरपूर सहयोग मिलेगा माह के दूसरे सप्ताह से
प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा एक दुसरे को समय देंगे ग्रहों के अनुकूल होने के कारण प्रेम सम्बन्ध में खूब आनंद प्राप्त करेगे.वैवाहिक जीवन में मिला जुला रहेगा कार्य का
बोझ ज्यादा बढ़ जाने के कारण एक दुसरे को समय नहीं देंगे दुसरे सप्ताह से वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा.

मिथुन

मिथुन राशि वाले को जून के महीने में प्रितम के साथ प्रेम रंग में वशीभूत रहेंगे, एक दुसरे पर मरने मिटने को तैयार रहेगे. प्रेमी के साथ बाहर घूमने का प्लान बनेगा, बाहर
साथ में मिलकर भोजन करेगे जिसे प्रेम संबंध में और वृद्धि होगी ग्रहों के अनुकूल स्थति में होने के कारण प्रेम विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. जो लोग अपनी प्रितम को प्रेम का इजहार करने का इन्तजार कर रहे है आपके आपके लिए महत्वपूर्ण समय है इजहार करे प्रियतम पर प्रसन्न रखे. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा पति पत्नी आनद के साथ जीवन व्यतीत करेगे.

कर्क

कर्क राशि वाले को जून महीने के पहले सप्ताह में प्रेम सम्बन्ध साधारण रहेगा, इस समय अपने भूल का एहसास होगा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का संकल्प लेंगे.
07 जून से प्रेम सम्बन्ध के स्वामी मंगल और केतु की युति होगी प्रेमी के साथ बात चित करते समय सावधानी रखे विवाद से दूर रहे,रिश्ता को संभालने का प्रयत्न करे थोड़ी सी गलती के कारण प्रेम संबंध टूट सकता है.वैवाहिक जीवन में थोड़ी उतार चढ़ाव बनेगा आप दोनों के सूझ बुझ के कारण रिश्ता सुधर जायेगा.

सिंह

सिंह राशि वाले को प्रेम संबंध जून के महिना में मिला जुला रहेगा प्रेम सम्बन्ध के स्वामी वृहस्पति एकादश में रहेंगे प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे प्रेमी से आपको खूब सहयोग मिलेगा जिसे प्रेम संबंध और मजबूत स्थिति में होगा.प्रेम संबंध में पहले से विवाद चल रहा था उनका रिश्ता में सुधार होगा. प्रेम विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है .07 जून से अपने वाणी पर नियंत्रण रखे बेवजह के विवाद से दूर रहे.वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता बनेगा, वैवाहिक जीवन में जिन्हें पहले से विवाद चल रहा था वह दूर होगा.

कन्या

कन्या राशि वाले को प्रेम सम्बन्ध जून के महीने में प्रेम जीवन में अनबन की स्थति बनेगी. प्रेमी के साथ छोटे -छोटे बात को लेकर विवाद बनेगा एक दुसरे के रिश्ते में विश्वास में कमी आएगी.प्रेमिका को किसी वस्तु का लेनदेन नहीं करे ग्रहों के अनुकूल नहीं होने के कारण रिश्ता को संभालकर रखने का प्रयास करे माह के दुसरे सप्ताह से प्रेम सम्बन्ध में धीरे -धीरे सुधार होगा प्रेमी का विश्वास आपके प्रति बढेगा.वैवाहिक जीवन में असमंजस की स्थति बनेगी मंगल केतु वैवाहिक जीवन में तनाव देंगे.

तुला

तुला राशि वाले को जून का महिना प्रेम सम्बन्ध के लिए अनुकूल नहीं रहेगा.प्रेमी आपके बात से नाराज रहेगी एक दुसरे को रूठने मनाने की प्रक्रिया लगा रहेगा प्रेमी को
प्रसन्न करने का बहुत प्रयास करेगे लेकिन उनका विचार में कोई बदलाव नहीं होगा इसलिए किसी बात को कमिटमेंट नहीं करे प्रयास करे अगर वादा करते है उसको पूरा करे इस माह प्रितम से दुरी बनाए,नए रिश्ते को अहमियत नहीं दे वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा इस माह कोई ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं सभी कार्य आसानी से पूरा होगा रिश्ते में आनंद ले मौज मस्ती के साथ जीवन व्यतीत करे.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वाले को प्रेम सम्बन्ध में तनाव बनेगा ग्रहों के अच्छे स्थिति में नहीं होने के कारण प्रेमी के साथ वाद -विवाद बढ़ोतरी होगा.प्रेम सम्बन्ध के लिए अनुकूल समय नहीं है
अपने आप को नियंत्रण में रखे ज्यादा समय बाहर के कार्य में ध्यान दे अच्छा समय व्यतित होगा. प्रेम सम्बन्ध को लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है थोडा इंतजार करे सब ठीक होगा. वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा शनि रिश्ते में अनबन बनाने का प्रयास करेगे लेकिन आपसी तालमेल के कारण रिश्ता मे मिठास आएगा,माह के अंतिम सप्ताह दाम्पत्य जीवन में परेशानी बनेगा.

धनु

धनु राशि वाले को जून के महिना में उतार चढ़ाव बनेगा एक दुसरे में आरोप प्रतिरूप लगाएंगे.प्रितम के साथ आपसी तालमेल ठीक नहीं होने के कारण रिश्ते में शंका बनेगा. स्थति को समझने का प्रयास करे रिश्ता बच जायेगा अपने प्रितम को समय दे विवाद में कमी होगा. वैवाहिक जीवन में थोड़ी विवाद बनेगा राशि के स्वामी अच्छे स्थति में है दाम्पत्य जीवन को अनुकूल बनाने का प्रयास करेगे उसमें आप सफल रहेंगे वैवाहिक जीवन में विवाद चल रहा था आपके प्रयास से रिश्ते में मधुरता बनेगा दोनों का सम्बन्ध में सुधार होगा.

मकर

मकर राशि वाले को जून महीने के शुरुआत में अनुकूल रहेगा. प्रेमी के साथ खूब इंजॉय करेगे दोनों का आपसी तालमेल अनुकूल रहेगा लेकिन बिच -बिच में थोड़ी उथल -पुथल मचलेगा लेकिन आप दोनों के सूझबुझ के कारण आपके रिश्ते में दरार नहीं पड़ेगा बड़े आनंद के साथ एक दुसरे को सहयोग करेगे 26 जून के बाद प्रेम संबंध में तनाव बनेगा अपने को संतुलित रखे. वैवाहिक जीवन अनुकूल नहीं रहेगा, वाद विवाद के कारण रिश्ते में दुरी बढ़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखे .घरेलू विवाद से दुरी बनाए.

कुम्भ

कुम्भ राशि वाले को जून का महिना प्रेम सम्बन्ध में मजबूत स्थति में रहेगा प्रेम परवान पर रहेगा प्रितम के साथ खूब रोमांस करेगे, ध्यान रखे पार्टनर के बात में दखलअंदाज
नहीं करे अपनी भावना को उनके साथ रखे जो व्यक्ति लिविंग रिलेशन में है अपने रिश्ते को खूब अहमियत देंगे एक दुसरे के बात को नजरअंदाज नहीं करेंगे. नए मित्र का इंतजार में है उनकी तमन्ना जल्द पूरी होगी लेकिन ध्यान रखे सभी बात प्रितम के बात को शेयर नहीं करे .वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा.

मीन

मीन राशि वाले को जून के महिना में प्रितम के साथ खूब रोमांस करेगे. प्रितम के लिए कुछ नया करने का कदम उठा सकते है मंगल अच्छे स्थति में नहीं है प्रेम सम्बन्ध में थोड़ी समस्या देंगे लेकिन आपसी समझदारी के कारण रिश्ते को संभाल लेंगे प्रितम को अपने दिल का बात साझा करे. जो लोग अविवाहित है उन्हें नए नए रिश्ते बनेंगे प्रेमी के साथ अपनी भावना को शेयर करे.वैवाहिक जीवन में समस्या बनेगा एक दुसरे के बात को अहमियत दे पत्नी दिल के बात को सुने प्रेम जीवन में सकारत्मक लाभ मिलेगा. वैवाहिक जीवन साधारण रहेगा.

Join Groups
WhatsApp Group (Join Now)
Telegram Group (Join Now)

Author के बारे में

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon

Top Categories